IPL 2022: वॉर्नर-पृथ्वी के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, दिल्ली ने टेबल टॉपर केकेआर को 44 रनों से हरा (Image Source: BCCI)
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार (10 अप्रैल) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 44 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 215 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 19.4 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि पांच मैच में दूसरी हार के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं दिल्ली चार मैच में दूसरी जीत के साथ छठे नंबर पर काबिज है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और नीतीश राणा (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए। वहीं खलील अहमद ने तीन विकेट झटके, जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो और ललित यादव ने एक विकेट लिया।