Cricket Image for IPL 2022 : गौतम गंभीर बने लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटर (Image Source: Google)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के रूप में करार किया है। आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका द्वारा एंडी फ्लावर को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद गंभीर की नियुक्ति दूसरी बड़ी घोषणा है।
2016 और 2017 में कोलकाता स्थित समूह आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम को संभालते थे, उन्होंने अक्टूबर में 7,090 करोड़ रुपये में लखनऊ फ्रेंचाइजी के अधिकार खरीदे थे। गोयनका ने नामित लखनऊ टीम में गंभीर को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा, 'क्रिकेट में गौतम का शानदार करियर रिकॉर्ड है। मैं उनके क्रिकेटिंग दिमाग का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।'