Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने ठोका तूफानी पचास, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।  देखें...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 14, 2022 • 21:23 PM
IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने ठोका तूफानी पचास, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 193 रनों का
IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने ठोका तूफानी पचास, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 193 रनों का (Image Source: BCCI)
Advertisement

IPL 2022: कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 87) और अभिनव मनोहर (43) की धुआंधार पारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 193 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और अभिनव मनोहर के बीच 55 गेंदों में 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।

देखें स्कोरकार्ड

Trending


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (12) और विजय शंकर (2) ने अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6.3 ओवरों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। लेकिन पराग की गेंद पर गिल (13) शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट हो गए।

चौथे नंबर पर आए अभिनव मनोहर ने कप्तान पांड्या का साथ दिया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन पर पहुंचा दिया। लेकिन बीच के ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 12.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस बीच, कप्तान हार्दिक ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन 16वां ओवर डालने आए चहर की गेंद पर मनोहर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 43 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसी के साथ उनकी और कप्तान हार्दिक के बीच 55 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। इस समय तक गुजरात ने चार विकेट खोकर 139 रन बनाए।

छठे स्थान पर आए डेविड मिलर ने कप्तान के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट लगाए, और चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे 19वें ओवर में मिलर ने सेन की गेंदों पर 21 रन बटोर लिए। 20वां ओवर फेंकने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन दिए, जिससे गुजरात 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। कप्तान हार्दिक (87) और मिलर (31) ने 25 गेंदों 53 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ साझेदारी की। अब राजस्थान को जीतने के लिए 193 रन बनाने होंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS