आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 192 रन बनाए। इस दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 87 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले।
राजस्थान के अनुभवी गेंदबाज़ों की भी पांड्या के सामने एक ना चली और युजवेंद्र चहल से लेकर रविचंद्रन अश्विन तक की खूब कुटाई हुई। इस दौरान पांड्या ने अश्विन का भी बिल्कुल लिहाज़ नहीं किया और उनके तीसरे ओवर में लगातार दो छक्के जड़ दिए। ये घटना पारी के 15वें ओवर में घटित हुई जब उनकी तीसरी गेंद पर पांड्या ने पहला छक्का जड़ा।
हालांकि, इस गेंद पर पांड्या आउट भी हो सकते थे लेकिन बाउंड्री पर देवदत्त पड्डिकल ने कैच छोड़ दिया और गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिर गई जिसके चलते पांड्या को 6 रन मिल गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर पांड्या ने फिर अश्विन को बाउंड्री भेजा। लगातार दो छक्के देखकर संजू सैमसन का चेहरा भी उतरा हुआ नज़र आया।