लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रविवार (1 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और जिसमें उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े। इस दौरान राहुल ने ललित यादव (Lalit Yadav) द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर एक हाथ से छक्का जड़ा।
राहुल कदमों का इस्तेमाल कर के आगे निकले और ललित की फुल गेंद को ओवरपिच बनाया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 75 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इस शॉट को पूरा करते हुए राहुल का सीधा हाथ बल्ले से छूट गया था फिर भी गेंद बाउंड्री पार चली गई।
इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ललित यादव को राहुल को कैच आउट करने का मौका मिला। लेकिन वह कैच पकड़ने में नाकाम रहे। लखनऊ के कप्तान ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल औऱ उनके साथी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने ललित के इस ओवर 16 रन बनाए।