Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: कप्तान केएल राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) के अर्धशतकों और मोहसिन खान (4/16) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 20 ओवरों में सात विकेट पर 189 रनों पर ही रोक दिया, जिससे लखनऊ ने 6 रनों से यह मैच अपने नाम किया और पॉइंट्स में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई। लखनऊ की यह दस मैच में सातवीं जीत है और उसके 14 पॉइंट हो गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लखनऊ की ओर से मोहसिन खान ने 4 सफलताएं लीं। वहीं, दुष्मंथा चमीरा, कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को दो शुरुआती झटके लगे, क्योंकि दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (5) और डेविड वार्नर (3) जल्द ही पवेलियन लौट गए, लेकिन मिशेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने धुआंधार पारी खेली और पावरप्ले के खत्म होने तक टीम के स्कोर को 66 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि, 7.1 ओवरा में कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर मार्श (37) से कैच आउट हो गए। इसके साथ उनके और पंत के बीच 25 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई।