Advertisement
Advertisement
Advertisement

टाइमिंग-टाइमिंग-टाइमिंग 'हिटमैन' की टाइमिंग गेंदबाज डोंट लाइक इट, बट टाइमिंग लाइक 'हिटमैन'

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 28 गेंदों पर 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पूरी पारी के दौरान हिटमैन शानदार टाइमिंग कर रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2022 Mumbai Indians Captain Rohit Sharma Back In Form
Cricket Image for Ipl 2022 Mumbai Indians Captain Rohit Sharma Back In Form (Rohit Sharma back in form)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 06, 2022 • 10:32 PM

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2022 में उस लय में नजर नहीं आए जिस लय में बल्लेबाजी के लिए वो जाने जाते हैं। एक पल के लिए ऐसा लगा कि हिटमैन की टाइमिंग में अब वो बात नहीं और कोई भी औना-पौना गेंदबाज उन्हें आउट कर सकता है। लेकिन, गुजरात टाइटंस (GT)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा केजीएफ फिल्म के रॉकी भाई की तरह बिंदास दिखे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 06, 2022 • 10:32 PM

रोहित शर्मा को देखकर ऐसा लगा कि पुराने हिटमैन लौट आए हैं और उनके बल्ले से गेंद मिडिल होते ही सीधा स्टेडियम पार हो रही थी। रोहित शर्मा को इन शॉट को खेलने के लिए तनिक भी मेहनत नहीं लग रही थी वो बड़े ही नजाकत के साथ गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे थे।

Trending

वहीं दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के ओवर में जिस तरह हिटमैन ने सिक्स लगाया वो दर्शाता है कि हिटमैन हिटमैन ही हैं। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 43 रनों की दमदार पारी खेली। 153. 57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में सूर्यकुमार यादव ने ली सफेद गोली, फिर हो गए आउट, देखें VIDEO

बता दें कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पाडंया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। ईशान किशन ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। वहीं टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

Advertisement

Advertisement