IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, पंजाब किंग्स को 115 रनों पर किया ऑलआउट (Image Source: Google)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत खराब रही औऱ 33 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।