IPL 2022: उमेश यादव (4/24) और टिम साउदी (2/36) की घातक गेंदबाजी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 137 रनों पर ही समेट दिया, जिससे अब केकेआर को 138 रनों का लक्ष्य मिला। पीबीकेएस 18.2 ओवरों में मजह 137 ही बना सकी। टीम की ओर से भानुका राजपक्षे (31) और कगिसो रबाना (25) रने सबसे ज्यादा रन बनाए। केकेआर की ओर से उमेश यादव ने चार विकेट चटकाए। वहीं, टिम साउदी ने दो विकेट झटके। वहीं, शिवम मावी और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में झटका लगा, जब उमेश ने उन्हें 1 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट लगाए। लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर राजपक्षे तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नौ गेंदों में 31 रन बनाकर शिवम मावी के शिकार बन गए, जिससे 4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 43 हो गया। इसके साथ ही दोनों के बीच 17 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया।