IPL 2022: रोमांचक मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हराया, हेटमायर और चहल बने जीत के हीरो
शिमरोन हेटमायर के तूफानी अर्धशतक औऱ युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को रनों से हरा दिया। राजस्थान के 165 रनों
शिमरोन हेटमायर के तूफानी अर्धशतक औऱ युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को रनों से हरा दिया। राजस्थान के 165 रनों के जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन तक ही पहुंच सकी। राजस्थान की यह चार मैचों में तीसरी जीत है और इसके साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
Trending
एलएसजी को अंतिम छह गेंदों पर 13 रन चाहिए थे, लेकिन मध्य प्रदेश के युवा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टोइनिस को हीरो बनने का मौका नहीं दिया।
इससे पहले, शिमरोन हेटमायर (36 गेंदों पर नाबाद 59 रन) की शानदार बल्लेबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में 165/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
राजस्थान के साथ हेटमायर और अश्विन ने मिलकर 67/4 का संघर्ष किया और पांचवें विकेट के लिए साझेदारी में 68 रन जुटाकर अपनी टीम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।