IPL 2022: दिनेश कार्तिक औऱ ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के बाद जोश हेजलवुड (3/28) और मोहम्मद सिराज (2/31) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 16 रन से हरा दिया। आरसीबी ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। दिल्ली टीम की ओर से पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिनेश कार्तिक रहे। आरसीबी द्वारा दिए गए 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत दी। बल्लेबाजों ने पहले दो ओवर में 19 रन बटोरे।
वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाज शाहबाज अहमद के पहले ओवर में ही डेविड वॉर्नर ने धुनाई कर दी, जिसमें वॉर्नर ने एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन बटोरे। हालांकि, पांचवें ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा। गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पृथ्वी शॉ को अनुज रावत के हाथों कैच कराया। शॉ 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बाद मिचेल मार्श ने डेविड वार्नर के साथ पारी को संभालने का जिम्मा उठाया।