IPL 2022 RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आर अश्विन ने सभी का ध्यान खींचने का काम किया है। अश्विन के सुर्खियों में रहने के पीछे की वजह उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी रही।
हमेशा अपनी गेंदबाजी में प्रयोग करने वाले अश्विन क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीब बल्लेबाजी स्टांस में बैटिंग करते हुए नजर आए। यह मजेदार घटना आरआर की पारी के 11वें ओवर में घटी उस समय 24 गेंदों पर 31* रन बनाकर अश्विन अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे।
रविचंद्रन अश्विन ने शार्दुल ठाकुर को शायद कंफ्यूज करने के लिए ऐसा अजीब स्ंटास लिया हो लेकिन, गेंदबाज पर इसका कोई असर नहीं हुआ और एक तेज बाउंसर अश्विन के हेल्मेट के पास जा टकराई। हालांकि, अश्विन को कोई गंभीर चोट नहीं आई और खेल जारी रहा।
— Patidarfan (@patidarfan) May 11, 2022