X close
X close

टाइमल मिल्स IPL 2022 से हुए बाहर, 21 साल का ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ मुंबई इंडियंस में शामिल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) टखने की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 06, 2022 • 09:07 AM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) टखने की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को टीम में शामिल किया है।

मिल्स ने इस सीजन मुंबई के लिए पांच मैच में 11.17 की इकॉनमी से छह विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 16 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 16 अप्रैल को खेला था, जिसमें 3 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 54 रन दिए थे। अगर मिल्स फिट हो जाते हैं तो वह 26 मई को ससेक्स के लिए टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

Trending


21 वर्षीय स्टब्स प्रतिभाशाली मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और मुंबई ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। हाल ही में खत्म हुए सीएसए चैलेंज में वॉरियर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 48.83 की औसत और 183.12 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए थे।  

अब तक खेले गए 17 टी-20 मैच में स्टब्स ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं। इसके अलावा 8 फर्स्ट क्लास और 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं। 

वह फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर साउथ अफ्रीका ए टीम का हिस्सा हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि मुंबई ने मिल्स को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई की टीम नौ मैच में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है।