Cricket Image for टूट गया 14 सालों का तिलिस्म, MI-CSK का हाल देखकर फैंस में छाया मातम (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस ने हार की हैट्रिक भी पूरी कर ली है और अब आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसा हो गया है जो पहले 14 सालों में नहीं हुआ था।
जी हां, मुंबई की हार ने उन्हें अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंचा दिया है। लगातार तीन मैच हार चुकी रोहित शर्मा की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ही तरह अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है और अब आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि ये दोनों टीमें अपने शुरुआती तीन मैच हार गई हैं। अब फैंस को ऐसा लग रहा है कि सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली दो टीमों का बुरा दौर शुरू हो चुका है और अब इनका जादू खत्म हो रहा है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड