Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022 Points Table में केकेआर ने किया बड़ा उलटफेर, इन खिलाड़ियों ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा

IPL 2022 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। यह कोलकाता की तीन मैचों में दूसरी जीत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 02, 2022 • 10:45 AM
IPL 2022 Points Table में केकेआर ने किया बड़ा उलटफेर, इन खिलाड़ियों ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब
IPL 2022 Points Table में केकेआर ने किया बड़ा उलटफेर, इन खिलाड़ियों ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब (Image Source: Google)
Advertisement

IPL 2022 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। यह कोलकाता की तीन मैचों में दूसरी जीत है और इसके साथ ही कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। मैच से पहले कोलकाता की टीम पांचवें नंबर पर थी।

पंजाब की टीम चार स्थान के नुकसान के साथ फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है।  

Trending


इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी कोलकाता के खिलाड़ियों का ही कब्जा है। आंद्रे रसेल ने तीन मैच में 95 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ रसेल 31 गेंदों में आठ छक्कों औऱ दो चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर रसेल ने ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap) अपने नाम की।

तेज गेंदबाज उमेश यादव का कहर जारी है। वह पहले तीन मैच में आठ विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप (IPL 2022 Purple Cap) पर कब्जा किया है। उमेश ने पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने कोटे के चौर ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 137 रन बनाए, इसके जवाब में कोलकाता ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement