IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रविवार (10 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी ने 27 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए और इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की गुगली गेंद से गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
पारी का नौंवा ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने चौथी गेंद गुगली डाली। थे ऑपफ साइड में, ऑफ स्टंप पर पड़कर गुड लेंथ से गेंद अंदर आई और बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप्स पर जा लगी। पृथ्वी इस गेंद को क्रीज़ में रहकर रोकना चाहते थे लेकिन वह गच्चा खा गए।
टॉस हारकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला और पृथ्वी ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवरों में 93 रनों की शानदार साझेदारी की।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 10, 2022