मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांच बार की चैम्पियन टीम के शनिवार को लगातार छठे मैच में हारने के बाद आईपीएल 2022 में वापसी की कोशिश की उम्मीद जताई है। शर्मा ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को जरूरी शुरुआत देने में नाकाम रहने की पूरी जिम्मेदारी भी ली, जबकि उनके समकक्ष केएल राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाकर लखनऊ की जीत सुनिश्चित की।
शर्मा ने मैच के बाद कहा, "मैं टीम को अच्छी शुरुआत ना दिलाने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जो वे मुझसे उम्मीद करते हैं। मैं वहां जाने और खेल का आनंद लेने के लिए वापसी करूंगा और ऐसा मैं वर्षों से कर रहा हूं। यह दुनिया का अंत नहीं है, हम पहले भी वापसी कर चुके हैं और हम फिर से वापसी करने की कोशिश करेंगे।"
शर्मा ने इस तथ्य पर खेद व्यक्त किया कि मुंबई लाइनअप को बड़ा स्कोर का पीछा करने में साझेदारियां नहीं मिलीं, ठीक वैसे ही जैसे राहुल ने लखनऊ की पारी के दौरान किया था। आईपीएल 2022 की छह पारियों में शर्मा ने 19 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए हैं।