देश में जैसे-जैसे कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे आईपीएल 2022 के भारत में कराए जाने की उम्मीदें भी धूमिल होती जा रही हैं। हालांकि, आईपीएल 2022 यानी 15वें सीजन को लेकर बीसीसीआई ने दो प्लान ए और बी तैयार किए हुए हैं। ऐसे में आप सब भी बेचैन होंगे कि ये दो सूत्रीय प्लान आखिरकार है क्या ?
तो चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई क्या प्लान बनाकर बैठा है। दरअसल, अगर भारत में हालात बिगड़े तो बीसीसीआई आईपीएल 2022 के सभी मैच मुंबई में करवा सकता है। इस बात का खुलासा क्रिकबज की एक रिपोर्ट में किया गया है।
अगर बीसीसीआई के प्लान-ए की बात करें, तो आईपीएल 2022 की सभी 10 टीमों को होम-अवे शेड्यूल के अनुसार मैच खेलने होंगे। वहीं, अगर प्लान ए फेल हुआ तो प्लान-बी के अनुसार, आईपीएल का 15वां सीजन मुंबई में ही खेला जाएगा और सभी मैच तीन स्थानों (वानखेड़े, सीसीआई और डीवाई पाटिल स्टेडियम) में खेले जाएंगे।