आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), शिवम दुबे (Shivam Dube) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। कोलकाता ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अंबाती रायडू की जगह आकाश सिंह को और कोलकाता ने सुयश शर्मा की जगह वेंकटेश अय्यर को खिलाया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंद में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से 71* रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहाणे ने दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए तेजी से 85(32) रन जोड़े। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कुलवंत खेजरोलिया ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को मिला।