आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया। हेनरिक क्लासेन ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद को आखिरी दो ओवरों में 39 रन चाहिए। मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में 6 0 Wd 6 6 1 6 कुल 26 रन दिए। वहीं 20वें ओवर में हर्षित ने 9 रन दिए।
वहीं सुयश ने आखिरी ओवर में क्लासेन का शानदार कैच लपककर मैच पलट दिया 24.75 करोड़ में बिकने वाले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने 4 ओवर में 53 रन दिए। कोलकाता ने आखिरी 5 ओवरों में 85 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टी नटराजन की जगह अभिषेक शर्मा आये। कोलकाता ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रमनदीप सिंह की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। इस मैच में कुल 29 छक्के लगे। कोलकाता ने 14 और हैदराबाद ने 15 छक्के लगाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 64(25)* रन आंद्रे रसेल के बल्ले से निकले। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। फिल साल्ट ने 54(40) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। रमनदीप ने 17 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 15 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया।