Advertisement

IPL 2024: कप्तान राहुल और हुड्डा के अर्धशतकों के दम पर लखनऊ ने राजस्थान को दिया 197 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2024 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर बनाया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 27, 2024 • 21:20 PM
IPL 2024: कप्तान राहुल और हुड्डा के अर्धशतकों के दम पर लखनऊ ने राजस्थान को दिया 197 रन का लक्ष्य
IPL 2024: कप्तान राहुल और हुड्डा के अर्धशतकों के दम पर लखनऊ ने राजस्थान को दिया 197 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ ने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाये और 2 विकेट खोये। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकले। उन्होंने 48 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 31 गेंद में इस सीजन का तीसरा अर्धशतक ज्यादा। हुड्डा ने 31 गेंद में 7 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 30 गेंद में इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। 

Trending


आयुष बदोनी 13 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रुणाल पांड्या ने 10 गेंद में एक चौके की मदद से 13* रन बनाये। राहुल और दीपक ने तीसरे विकेट के लिए 115 (62) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट संदीप शर्मा लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ। 

Also Read: Live Score

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रियान पराग, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन। 


Cricket Scorecard

Advertisement