DC vs MI: जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
फ़्रेज़र-मैकगर्क ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दिल्ली की तूफानी शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 114 रन जोड़े। फ़्रेज़र-मैकगर्क ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 27 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं पोरेल ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाई होप ने मुंबई के गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा और 17 गेंद में 41 रन का योगदान दिया।
250+ Is The New Normal!#IPL2024 #DelhiCapitals #DCvMI #MumbaiIndians pic.twitter.com/8A51HG4bQ4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 27, 2024
ट्रि्स्टन स्टब्स ने 24 गेंदों में नाबाद 47 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने ने गेंदों में 29 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। जिसकी बदौलत दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।