जसप्रीत बुमराह ने किया दिल छूने वाला काम, मैच के बाद फैन को सौंपी अपनी पर्पल कैप, देखें Video (Image Source: Mumbai Indians)
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।
हालांकि इसके बावजूद भी पर्पल कैप पर बुमराह का ही कब्जा है। बुमराह ने 10 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब के हर्षल पटेल ने भी 14-14 विकेट लिए हैं, लेकिन बुमराह की इकॉनमी और औसत उनसे बेहतर है।
लखनऊ के मुकाबले में बुमराह ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।