IPL 2024: एमएस धोनी ने रचा इतिहास टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले विकेटकीपर
एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा आईपीएल 2024 में किया।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 13वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक कैच पकड़कर टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी पृथ्वी शॉ का कैच पकड़ते ही टी20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए।
धोनी आईपीएल के इस सीजन में तीन पारियों में पहले ही चार कैच ले चुके हैं। धोनी के बाद दिनेश कार्तिक, कामरान अकमल, क्विंटन डी कॉक और जोस बटलर का नाम आता है।
Trending
MS Dhoni becomes the FIRST ever wicketkeeper to take 300 dismissals in T20 cricket. pic.twitter.com/SJeKCSvqRP
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 31, 2024
टी20 में सबसे ज्यादा बार शिकार करने वाले विकेटकीपर
एमएस धोनी- 300
दिनेश कार्तिक- 274
कामरान अकमल- 274
क्विंटन डी कॉक- 270
जोस बटलर- 209
धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से अधिक शिकार करने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं। एमएस धोनी ने अपने नाम 829 डिसमिसल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
मैच खेले: 538
आउट किये: 829
कैच: 634
स्टंपिंग: 195
13वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(35) रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 51(32) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़ दिए।
इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 42(27) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। वॉर्नर और शॉ ने पहले विकेट के लिए 93 (58) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। मथीशा पथिराना ने चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। रविंद्र जड़ेजा और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोईन अली, मिचेल सेंटनर।
Also Read: Live Score
दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।