IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। केकेआर की यह लगातार तीसरी जीत है और पहली बार ऐसा हुआ जब इस फ्रेंचाइजी ने एक सीजन में पहले तीन मैच जीते हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जिसके जवाब में दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई।
जीत की हैट्रिक के साथ ही केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है। राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर केकेआर टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर का नेट रनरेट +2.518 है औऱ इस मामले में बाकी टीमों से काफी आगे निकल गई है। 6 पॉइंट्स के साथ ही राजस्थान एक पायेदान खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई है।
KKR At the Top Of the Table!#Cricket #IPL2024 #KKRvDC #DCvKKR pic.twitter.com/bYH9dzLrbw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 3, 2024