IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मंगलवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु 19.4 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु के लिए महिपाल लोमरोर ने 33 रन, रजत पाटीदार ने 29 रन और विराट कोहली ने 22 रन बनाए।
तीन मैच में यह लखनऊ की दूसरी जीत है औऱ इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में उलटफेर हुआ है। गुजरात टाइटंस को पछाड़कर लखनऊ टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट +0.483 हो गया है। गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद एक-एक पायेदान खिसककर पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत खराब है, टीम को चार मैच में एक जीत औऱ तीन हार मिली है। बेंगलुरू पॉइंट्स टेबल मे नौंवे स्थान पर ही बनी हुई है, उसका नेट रनरेट -0.876 है।
IPL 2024 Points Table After LSG's Win Over RCB!#IPL2024 #RCBvLSG pic.twitter.com/1KUbYSlwOH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2024