IPL 2024 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार (25 मार्च) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है। दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ आरसीबी छठे स्थान पर है, उसका नेट रनरेट -0.180 है। इस मैच से पहले आरसीबी नौंवे नंबर पर थी।
पंजाब किंग्स भी हार के बाद तीसरे नंबर से खिसककर पांचवें पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट गिरकर +0.025 हो गया है। पंजाब को अभी एक जीत और एक हार मिली है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ही टीमों ने अभी एक-एक मैच खेला है। एक-एक पायेदान के साथ-साथ गुजरात टाइटंस तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
IPL 2024 Points Table after RCB vs PBKS Clash. pic.twitter.com/6dZGloqSth
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 26, 2024