SRH ने धमाकेदार जीत से IPL 2024 Points Table में मचाई उथल-पुथल, मुंबई इंडियंस का बुरा हाल,डालें एक न (Image Source: Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई (Mumbai Indians) इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी उलटफेर की है।
हैदराबाद की दो मैच में पहली जीत है और टीम टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट +0.675 है। इस मुकाबले से पहले हैदराबाद सातवें नंबर पर थी।
इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस एक-एक पायेदान खिसककर क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर पहुंच गई है।