IPL 2024: प्रभसिमरन बने सुपरमैन, हवा में उछलते हुए पकड़ा सूर्या का अद्भुत कैच, देखें Video
IPL 2024 के 33वें मैच में PBKS के प्रभसिमरन सिंह ने कप्तान सैम करन की गेंद पर खतरनाक दिख रहे MI के सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच लपका।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने कप्तान सैम करन (Sam Curran) की गेंद पर खतरनाक दिख रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का शानदार कैच लपका। सूर्या ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
पारी का 17वां ओवर करने आये करन ने दूसरी गेंद वाइड यॉर्कर डाली। सूर्या ने बैकवर्ड पॉइंट पर स्लाइस किया लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे प्रभसिमरन ने हवा में उछलते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच लपका। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Trending
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) April 18, 2024
स्काई की इसी अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। सूर्या के अलावा रोहित शर्मा ने 36(25) और तिलक वर्मा 34(18)* रन की पारियां खेली। हर्षल पटेल ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2 विकेट स्टैंड इन कप्तान सैम करन और एक विकेट कागिसो रबाडा को मिला।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।
Also Read: Live Score
पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा।