आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स को बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 3 विकेट से हरा दिया। ये पंजाब की इस टूर्नामेंट में 5वीं जीत है और उन्हें एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं ये पंजाब की इस टूर्नामेंट में चौथी हार है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत पाए है। पंजाब आठवें पायदान पर है।
अगर राजस्थान डेब्यूटेंट तनुश कोटियन से पारी की शुरुआत ना करवाता तो मैच इतना लंबा नहीं जाता। उन्होंने धीमी गति से 24(31) रन बनाये। इस मैच में पंजाब ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में प्रभसिमरन सिंह की जगह आशुतोष शर्मा को खिलाया। वहीं राजस्थान ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में कुलदीप सेन की जगह यशस्वी जायसवाल को खिलाया।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट विकेट खोकर 147 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 31(16) रन आशुतोष के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया। जितेश शर्मा ने 29(24) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्का लगाया।