आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को कैच आउट करा दिया। बटलर ने इससे पहले वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। हालांकि आज उनका बल्ला खामोश रहा।
पावरप्ले का आखिरी और अपना पहला ओवर करने आये राशिद ने चौथी गेंद फुल आउटसाइड ऑफ डाली। बटलर ने इस गेंद पर डाउन द ग्राउंड खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद टर्न हुई हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े राहुल तेवतिया के हाथों में चली गयी। बटलर 10 गेंद में मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। ये टी20 में 5वीं बार है जब राशिद ने बटलर को आउट किया। इसके बाद राशिद ने आखिरी गेंद पर रियान पराग को भी आउट करा दिया था लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच छोड़ दिया। राशिद के अगले ओवर में भी पराग का कैच वेड ने छोड़ दिया।
Edged and taken!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
That's a sharp catch from Rahul Tewatia as #RR lose Jos Buttler
Rashid Khan strikes
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/TQ4m8GWxaa
टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि, "पहले गेंदबाजी करेंगे। यदि बारिश दोबारा हुई, तो आप चीजों का पीछा करना चाहेंगे। जब आपके मुख्य खिलाड़ी घायल हों तो फाइनल इलेवन तैयार करना आसान नहीं होता। कुछ बदलाव - केन की जगह मैथ्यू वेड आए। मनोहर शरत के स्थान पर आये है। पिछले कुछ मैचों में हम शानदार स्थिति में थे। यह केवल कठिन परिस्थितियों को खत्म करने के बारे में है। बल्लेबाजी का हिस्सा आसान है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो कप्तानी के बारे में नहीं सोचता। कप्तानी करते समय आप खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना चाहते हैं।"