Advertisement

IPL 2024: राशिद की स्पिन का चला जादू, जोस द बॉस को सस्ते में इस तरह किया आउट, देखें Video

आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान ने राजस्थान के बटलर को कैच आउट करा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 10, 2024 • 20:29 PM
IPL 2024: राशिद की स्पिन का चला जादू, जोस द बॉस को सस्ते में इस तरह किया आउट, देखें Video
IPL 2024: राशिद की स्पिन का चला जादू, जोस द बॉस को सस्ते में इस तरह किया आउट, देखें Video (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को कैच आउट करा दिया। बटलर ने इससे पहले वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। हालांकि आज उनका बल्ला खामोश रहा। 

पावरप्ले का आखिरी और अपना पहला ओवर करने आये राशिद ने चौथी गेंद फुल आउटसाइड ऑफ डाली। बटलर ने इस गेंद पर डाउन द ग्राउंड खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद टर्न हुई हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े राहुल तेवतिया के हाथों में चली गयी। बटलर 10 गेंद में मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। ये टी20 में 5वीं बार है जब राशिद ने बटलर को आउट किया। इसके बाद राशिद ने आखिरी गेंद पर रियान पराग को भी आउट करा दिया था लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच छोड़ दिया। राशिद के अगले ओवर में भी पराग का कैच वेड ने छोड़ दिया। 

Trending


टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि, "पहले गेंदबाजी करेंगे। यदि बारिश दोबारा हुई, तो आप चीजों का पीछा करना चाहेंगे। जब आपके मुख्य खिलाड़ी घायल हों तो फाइनल इलेवन तैयार करना आसान नहीं होता। कुछ बदलाव - केन की जगह मैथ्यू वेड आए। मनोहर शरत के स्थान पर आये है। पिछले कुछ मैचों में हम शानदार स्थिति में थे। यह केवल कठिन परिस्थितियों को खत्म करने के बारे में है। बल्लेबाजी का हिस्सा आसान है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो कप्तानी के बारे में नहीं सोचता। कप्तानी करते समय आप खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना चाहते हैं।"

Also Read: Live Score

टॉस के समय राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। जर्नी स्पेशल रही है लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं, किसी टीम को लीड अकेले नहीं किया जा सकता। सांगा (कुमार संगकारा- डायरेक्टर और क्रिकेट और हेड कोच, राजस्थान) और टीम के समर्थन के लिए आभारी हूं। भले ही हमने सभी चार गेम जीते हों, फिर भी चुनौतियां अलग-अलग रही हैं। (फाइनल एकादश को लेकर) थोड़ा भ्रमित हूं। आप इसे शीट पर देख सकते हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement