आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे अंपायर द्वारा रन लेने के दौरान 'फील्ड में बाधा डालने' (obstructing the field) के कारण आउट दे दिया। आउट होने के बाद जडेजा काफी नाराज दिखाई दिए। हालांकि इस मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है।
पारी का 16वां ओवर करने आये आवेश खान की 5वीं गेंद पर जडेजा ने थर्ड मैन पर शॉट खेला। पहला रन तेजी से लेकर जडेजा दूसरा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरा रन लेने से मना कर दिया। इस दौरान थर्ड मैन के फील्डर ने संजू सैमसन के दस्तानों तक थ्रो पहुंचा दी। संजू ने तुरंत ही दूसरे ऐंड पर अपना थ्रो फेंका। वहीं जडेजा ने क्रीज पर वापस लौटने की कोशिश की और वापस दौड़े। हालांकि वो संजू की थ्रो और स्टंप्स के बीच में आ गए।
Jaldi wahan se hatna tha #TATAIPL #CSKvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/Op4HOISTdV
— JioCinema (@JioCinema) May 12, 2024
संजू का थ्रो सीधे जडेजा को जाकर लग गया। और संजू ने बिना देर किये। इसकी शिकायत अंपायर से की। मैदानी अंपायर ने तुरंत ही इसकी समीक्षा के लिए तीसरे अंपायर को रेफर किया। उन्होंने रिव्यु किया और पाया कि जडेजा जानबूझकर स्टंप्स के सामने आए हैं और इसके चलते जडेजा को फील्डिंग में रुकावट डालने के लिए आउट दे दिया गया। जड्डू इस मैच में 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।