आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर (Eliminator) में राजस्थान रॉयल्स के रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की गेंद पर आगे की तरफ शानदार डाइव लगाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का एक बेहतरीन कैच लपक लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये बोल्ट ने चौथी गेंद शार्ट डाली। फाफ ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और डीप मिडविकेट पर खड़े पॉवेल ने आगे की तरफ शानदार डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया। मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर के पास भी गए लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि पॉवेल ने बिल्कुल सही कैच लपक लिया। फाफ 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए।
Rovman Powell, you beauty
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
Sheer brilliance to lift his side #RCB lose their skipper!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall pic.twitter.com/7oEofIN4DG
टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा था कि, "हालात और विकेट को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहूंगा। कल रात ओस थी। यह सब मानसिकता के बारे में है। इस शानदार स्टेडियम में आकर खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। यहाँ शानदार एनर्जी है। यह देखते हुए कि क्रिकेट ने हमें क्या सिखाया है। जब आपके बुरे दिन हों, तो करैक्टर और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। (फिटनेस और चोटें) वह चुनौतीपूर्ण हिस्सा रहा है। हेट्टी (शिमरोन हेटमायर) की वापसी हुई है।"