आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (VIrat Kohli) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा है जबकि पंजाब बाहर हो गयी है। पंजाब ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में विदवथ कवेरप्पा की जगह जितेश शर्मा को और बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की जगह यश दयाल को खिलाया।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 92(47) रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। पाटीदार ने 23 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 76(32) रन की साझेदारी निभाई।
कैमरून ग्रीन ने 46(27) रन की पारी खेली। गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। कोहली और ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए 92 (46) रन की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने अंत में 18(7) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। हर्षल पटेल ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। डेब्यूटेंट विदवथ कवेरप्पा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट कप्तान सैम करन और अर्शदीप सिंह के खाते में गया।