आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 20 ओवर में 165/5 के स्कोर पर रोक दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
शिवम दुबे ने 24 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 31* रन बनाये। दुबे और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 65 (39) रन जोड़े। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा एक-एक विकेट भुवनेश्वर कुमार, कप्तान पैट कमिंस, शाहबाज़ अहमद और जयदेव उनादकट को मिला।
टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और पूरे मैच के दौरान ऐसा ही रहना चाहिए। हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। मयंक अग्रवाल अस्वस्थ हैं, उनकी जगह नितीश रेड्डी को लिया गया है। नटराजन की भी वापसी हुई है। पिछली बार 500 रन बने थे, ये भी अच्छा विकेट लग रहा है।"