Advertisement

IPL 2024: वॉर्नर-पंत और शॉ का बल्ले से दमदार प्रदर्शन, दिल्ली ने चेन्नई ने को दिया 192 रन का लक्ष्य

IPL 2024 के 13वें मैच में दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया।

Advertisement
IPL 2024: वॉर्नर-पंत और शॉ का बल्ले से दमदार प्रदर्शन, दिल्ली ने चेन्नई ने को दिया 192 रन का लक्ष्य
IPL 2024: वॉर्नर-पंत और शॉ का बल्ले से दमदार प्रदर्शन, दिल्ली ने चेन्नई ने को दिया 192 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 31, 2024 • 09:18 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने डेविड वॉर्नर (David Warner), कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की शानदार पारियों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया। दिल्ली ने आखिरी 5 ओवरों में एक विकेट खोकर 57 रन बनाये। दोनों टीमें यह मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेल रही है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 31, 2024 • 09:18 PM

दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 35 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 27 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। वॉर्नर और शॉ ने पहले विकेट के लिए 93 (58) रन जोड़े। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने अपने नाम किये। मुस्तफिजुर रहमान और रविंद्र  जड़ेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Trending

टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा था कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, हम इसे बैटिंग ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इससे बहुत फर्क पड़ता है, लेकिन हमने यहां अभ्यास किया। हम यहां आए और इस विकेट पर 10 दिन बिताए। प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव- कुलदीप को निगल है इसलिए उनकी जगह पृथ्वी शॉ अंदर आए। रिकी भुई की जगह ईशांत शर्मा आए। हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है।"

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र  जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। 

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोईन अली, मिचेल सेंटनर। 

Also Read: Live Score

दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क। 

Advertisement

Advertisement