आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन का स्कोर बनाया। पंजाब ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में विदवथ कवेरप्पा की जगह जितेश शर्मा को खिलाया। आरसीबी का स्कोर जब 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 था तब बारिश आ गयी और मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ गया। इस मैच में पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर करने आये हर्षल ने मात्र 3 रन दिए और 3 विकेट हासिल किये।
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद में 7 चौको और 6 छक्कों की मदद से 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 32 गेंद में इस सीजन का 5वां और पंजाब के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया। कोहली का पहले ही ओवर में आशुतोष शर्मा ने कैच छोड़ दिया था। रजत पाटीदार ने इस मैच में 23 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
कोहली और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 76(32) रन जोड़े। पाटीदार इस साझेदारी में ज्यादा आक्रामक रहे। कैमरून ग्रीन ने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। कोहली और ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए 92 (46) रन की साझेदारी निभाई। दिनेश कार्तिक ने 7 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 18 रन बनाये। ग्रीन और कार्तिक ने 5वें विकेट के लिए 27 (10) रन जोड़े। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट डेब्यूटेंट कवेरप्पा ने अपनी झोली में डालें। अर्शदीप सिंह और कप्तान सैम करन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।