IPL 2025 का फाइनल अब अहमदाबाद में? प्लेऑफ मैचों के लिए मुल्लांपुर का नाम भी चर्चा में
IPL 2025 के प्लेऑफ और फाइनल वेन्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद फाइनल का मेजबान बन सकता है, जबकि पहले दो प्लेऑफ मुकाबले मुल्लांपुर, पंजाब में कराए जा सकते हैं।

IPL 2025 के प्लेऑफ और फाइनल वेन्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद(Ahmedabad) फाइनल का मेजबान बन सकता है, जबकि पहले दो प्लेऑफ मुकाबले मुल्लांपुर(Mullanpur), पंजाब में कराए जा सकते हैं। हालांकि BCCI की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
IPL 2025 का रोमांच जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की नजरें प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के वेन्यू पर टिक गई हैं। इस बीच, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल अहमदाबाद और मुल्लांपुर को वेन्यू के तौर पर चुनने पर विचार कर रही है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 3 जून को होने वाला फाइनल अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स से हटकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। इसके पीछे बंगाल के मौसम में संभावित बारिश को वजह बताया गया है।
इतना ही नहीं, प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले — क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर — 29 और 30 मई को पंजाब के नए क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में कराए जा सकते हैं। क्वालिफायर-2 1 जून को अहमदाबाद में कराने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है।
BCCI की तरफ से अभी तक प्लेऑफ और फाइनल वेन्यू को लेकर कोई आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इसलिए इन जगहों के नामों को लेकर फिलहाल चर्चा ही चल रही है। वहीं अगर टीमों की बात करें, तो RCB, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला बना हुआ है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर यह फैसला होता है, तो यह तीसरा मौका होगा जब अहमदाबाद IPL फाइनल की मेजबानी करेगा। 2022 और 2023 में भी यहीं फाइनल खेला गया था।