IPL Mega Auction से पहले 5 खिलाड़ी हो सकेंगे रिटेन, BCCI ने RTM को लेकर लाया नया ट्विस्ट (Image Source: Google)
Indian Premier League 2025 Retention Rules: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन नियम जारी कर दिए हैं। इस रिटेंशन नियम के तहत फ्रैंचाइजी रिटेंशन + राइट टू मैच (RTM) के किसी भी कॉम्बिनेशन में अपने अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती है।
रिटेंशन स्लैब्स
फ्रैंचाइजी अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ियों (भारतीय/विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। रिटेन किए गए प्रत्येक अनकैप्ड खिलाड़ी का मूल्य 4 करोड़ रुपये होगा और ये राशि प्रत्येक टीम के कुल पर्स (आईपीएल 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये) से घटा दी जाएगी। पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का मूल्य इस प्रकार होगा।