IPL 2025 New Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सलाइवा के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है, इसके अलावा मैच की दूसरी पारी में दो गेंद के इस्तेमाल का नया नियम भी आया है। यह दो मुख्य फैसले गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में बीसीसीआई, आईपीएल मैनेजमेंट और सभी 10 टीमों के कप्तानों की मीटिंग में लिए गए। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आईपीएल मैच में दूसरी गेंद दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद ली जा सकेगी। इस नियम का मुख्य उद्देश्य ओस के प्रभाव को कम करना है जो अक्सर रात के समय के मैचों को प्रभावित करता है। इस नियम के आने से टॉस जीतने वाले कप्तान को किसी भी लाभ की संभावना कम हो जाएगी।
सलाइवा बैन हटाना लगभग तय माना जा रहा था। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलाइवा बैन हटाने का मुद्दा उठाया था। जिसपर उन्हें टिम साउदी और वर्नोन फिलैंडर जैसे दिग्गजों का भी समर्थन मिला था।
BCCI has reportedly removed the ban on using saliva to shine the ball! pic.twitter.com/fDKCcwbhrC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 20, 2025