IPL 2025 New Rules What has changed and what has remained the same (Image Source: BCCI)
IPL 2025 New Rules: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है। गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में सभी दस टीमों के कप्तानों की मीटिंग हुई, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए। आइए जानते हैं कि आईपीएल के 18वें सीजन से पहले क्या बदलाव हुए हैं और क्या नहीं।
सलाइवा बैन हटाया गया
आईपीएल 2025 में गेंदबाज गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल कर सकेंगे, इस पर लगे बैन को हटा दिया गया है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते मई 2020 में आईसीसी ने एतिहात के तौर पर गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी, फिर 2022 में इस पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया। सलाइवा बैन का नियम आईपीएल में भी लागू किया गया था, जिसे अब हटा लिया गया है।