Advertisement

IPL 2025 से पहले KKR का साथ जुड़ा वेस्टइंडीज का दिग्गज, अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को जिताया है T20 World Cup

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन(Ottis Gibson) को अस्सिटेंट कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार (8 मार्च) को इसकी जानकारी...

IPL 2025 से पहले KKR का साथ जुड़ा वेस्टइंडीज का दिग्गज, अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को जिताया है T20
IPL 2025 से पहले KKR का साथ जुड़ा वेस्टइंडीज का दिग्गज, अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को जिताया है T20 (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2025 • 09:24 AM

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन(Ottis Gibson) को अस्सिटेंट कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार (8 मार्च) को इसकी जानकारी दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2025 • 09:24 AM

55 साल के गिब्सन से पहले चंद्रकांत पंडित (मुख्य कोच), ड्वेन ब्रावो (मेंटर), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और कार्ल क्रो (स्पिन गेंदबाजी कोचिंग) केकेआर की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है। 

Also Read

गिब्सन ने वेस्टइंडीज के लिए अपने चार साल के खेल करियर के बाद बतौर कोच शानदार काम किया। इंटरनेशनल स्तर पर वह दो अलग-अलग कार्यकालों में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज (2010-14) और साउथ अफ्रीका (2017-19) के लिए हेड कोच के रूप में भी काम किया है और 2012 में वेस्टइंडीज को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया है।  इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश और यॉर्कशायर काउंटी टीम के साथ भी कुछ समय तक काम किया है।

पिछले सीजन के मेंटर गौतम गंभीर के टीम से चले जाने के बाद मौजूदा चैंपियन केकेआर के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव हुए हैं। क्योंकि अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट भी भारतीय टीम में गंभीर के साथ शामिल हुए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

.केकेआर आगामी आईपीएल सीजन में पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलेगी। यह इस सीजन का पहला मुकाबला भी होगा। इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने अंजिक्य रहाणे को नया कप्तान नियुक्त किया है औऱ वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। 
 

Advertisement

Advertisement