मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन(Ottis Gibson) को अस्सिटेंट कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार (8 मार्च) को इसकी जानकारी दी।
55 साल के गिब्सन से पहले चंद्रकांत पंडित (मुख्य कोच), ड्वेन ब्रावो (मेंटर), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और कार्ल क्रो (स्पिन गेंदबाजी कोचिंग) केकेआर की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है।
गिब्सन ने वेस्टइंडीज के लिए अपने चार साल के खेल करियर के बाद बतौर कोच शानदार काम किया। इंटरनेशनल स्तर पर वह दो अलग-अलग कार्यकालों में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज (2010-14) और साउथ अफ्रीका (2017-19) के लिए हेड कोच के रूप में भी काम किया है और 2012 में वेस्टइंडीज को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश और यॉर्कशायर काउंटी टीम के साथ भी कुछ समय तक काम किया है।