IPL 2025 Playoffs Schedule : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले के अंत के साथ ही प्लेऑफ का शेड्यूल भी पक्का हो गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया और 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए।
इसके जवाब में आरसीबी ने 18.4 में 4 विकेट गवाकर ही आसानी से जीत हासिल कर ली। टॉप स्कोरर रहे कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन, विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। वहीं मयंक अग्रवाल 23 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे।