IPL 2025: CSK को जीत के बाद नहीं हुआ Points Table में फायदा, राजस्थान रॉयल्स नंबर 10 पर पहुंची (Image Source: BCCI)
IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, उसका नेट रनरेट +0.493 है।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जिसके जवाब में चेन्नई ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम का नेट रनरेट +2.200 है, सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को ही खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 44 रन से हराया था।