IPL 2025: CSK को हराकर पंजाब किंग्स को नहीं हुआ पॉइंट्स टेबल में फायदा, इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप
IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब...
-mdl.jpg)
IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रन और शशांक सिंह ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करचे हुए चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट गवाकर 201 रन ही बना पाई। जिसमें डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 69 रन और शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए।
Also Read
पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर बरकरार
पंजाब किंग्स की चार मैच में यह तीसरी जीत है औऱ टीम विजयी होने के बावजूद भी नंबर 4 पर ही बनी हुई है। हालांकि पंजाब के नेट रनरेट में इजाफा हुआ है और बढ़कर +0.289 हो गया है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बहुत खस्ता है। इस सीजन लगातार चौथी हार के साथ टीम नौंवे नंबर पर काबिज है औऱ नेट रनरेट -0.889 हो गया है। तीन मैच में तीन जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले नंबर पर बनी हुई है।
#IPL2025 Points Table After #PBKS' Win Over #CSKvsRCB #PBKSvCSK Scorecard @ https://t.co/7LGYEG4KEu pic.twitter.com/L80JwJmucK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 8, 2025
इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास हैं, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 72 की औसत से 288 रन बनाए हैं। उनके साथ खिलाड़ी मिचेल मार्श लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिनके बल्ले से पांच मैचों में 265 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद के पास बरकरार है। नूर ने पांच मैचों में 11 विकेट अपने खाते में डाले हैं। इसके बाद चेन्नई के खलील अहमद ने 10 विकेट और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने भी 10 विकेट लिए हैं।