IPL 2025: SRH ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, MI और CSK का बुरा हाल,इनके पास है ऑरें (Image Source: BCCI)
IPL 2025 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में 42 रन बनाए।
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल करल ली। हैदराबाद के लिए जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के जड़े। इसके अलावा ट्रैविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए।