Shreyas Iyer और Hardik Pandya को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 के क्वालीफायर-2 के बाद BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना
IPL 2025 के क्वालीफायर-2 के बाद बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है।

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 1 जून को टूर्नामेंट का क्वालीफायर-2 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गौरतलब है इस मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने दोनों ही टीमों, खासकर दोनों टीमों के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद IPL के आधिकारिक बयान से इस खबर की पुष्टि की गई है। IPL के बयान के अनुसार, क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ही टीमों ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाज़ी की जिस वज़ह से उन्हें ये सजा सुनाई गई है।
बता दें कि IPL 2025 में PBKS ने दूसरी बार ये गलती की है जिस वज़ह से बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस पर 24 लाख का जुर्माना लगाया है और इस मैच में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन समेत इंपैक्ट पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो उतना जुर्माना ठोका है।
बात करें अगर मुंबई इंडियंस की तो उन्होंने सीजन में तीसरी बार ये गलती की है जिस वज़ह से बीसीसीआई ने MI के कैप्टन हार्दिक पांड्या को 30 लाख का जुर्माना भरने की सजा सुनाई है और इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी और इम्पैक्ट पर 12 लाख या मैच फीस का 50 प्रतिशत जो भी कम हो, उनता जुर्माना लगाया है।
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर जीता मैच
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसके दम पर PBKS ने 19 ओवर में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत प्राप्त की।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि अब टूर्नामेंट का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है जो कि 3 जून को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।