Advertisement

तिलक-सूर्या की क्लासिक बैटिंग और नमन धीर की विस्फोटक पारी से मुंबई ने पंजाब के सामने रखा 204 का लक्ष्य

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिडल ओवर्स में संभाला मोर्चा, फिर नमन धीर ने आखिरी ओवरों में 18 गेंदों में 37 रन ठोक दिए।

Advertisement
IPL 2025 Qualifier 2: तिलक-सूर्या की क्लासिक बैटिंग और नमन धीर के तूफान से मुंबई ने पंजाब के सामने र
IPL 2025 Qualifier 2: तिलक-सूर्या की क्लासिक बैटिंग और नमन धीर के तूफान से मुंबई ने पंजाब के सामने र (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 01, 2025 • 11:51 PM

IPL 2025 Qualifier-2 MI Vs PBKS: क्वालीफायर-2 में बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन का मजबूत टारगेट रख दिया। पहले तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को सँभाला, फिर आखिरी में नमन धीर ने महज 18 गेंदों में 37 रन ठोककर स्कोर को 200 पार पहुंचाया।

बारिश ने शुरुआत में खलल डाला, लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने स्टेडियम का माहौल गर्म कर दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मिडल और डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ रन बरसे।

रोहित शर्मा आज जल्दी आउट हो गए। सिर्फ 8 रन बनाकर वो स्टोइनिस की गेंद पर विजयकुमार के हाथों कैच दे बैठे। हालांकि इससे पहले उमरजई ने उनका कैच टपका दिया था, लेकिन इसका फायदा रोहित नहीं उठा सके।

जॉनी बेयरस्टो ने पावरप्ले में मोर्चा संभाला और 24 गेंदों में 38 रन ठोके। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर 50+ की तेज़ साझेदारी की। सूर्या ने 44 रन बनाए वहीं तिलक ने भी 29 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर उमरजई का शिकार बने। लेकिन असली आतिशबाज़ी नमन धीर ने की सिर्फ 18 गेंदों में 7 चौके लगाकर 37 रन ठोक दिए। 

पंजाब की ओर से उमरजई सबसे सफल गेंदबाज़ रहे – 2 विकेट लेकर। जैमीसन, चहल, स्टोइनिस और विजयकुमार को भी एक-एक विकेट मिला। अब देखना ये होगा कि क्या श्रेयस अय्यर की टीम 204 रन का पीछा कर पाएगी, या फिर मुंबई लगातार दूसरी जीत दर्ज करके फाइनल में बैंगलोर से भिड़ेगी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 01, 2025 • 11:51 PM

टीमें इस मैच के लिए
मुंबई इंडियंसः
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली। 
इम्पैक्ट सबः अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजिथ, राघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकॉब।

पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमातुल्लाह ओमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 
इम्पैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जैवियर बार्टले, हरप्रीत बरार। 

Advertisement
Advertisement