IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जिम्बाब्वे का 6.8 फुट का गेंदबाज टीम में शामिल,लुंगी एंगिडी प्लेऑफ से प (Image Source: RCB )
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) की जगह जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने सोमवार (19 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
एंगिडी 26 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए वापस चले जाएंगे। बता दें कि 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एंगिडी साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा है।
मुजरबानी अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। इससे पहले वह आईपीएल में नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं, 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए। आरसीबी ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।