IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इस साल बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर भी सभी फ्रेंचाइज़ी की निगाहें रहने वाली है, क्योंकि ये हरफनमौला खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी मैच पलटने का दम रखता है। हालांकि शाकिब का पिछला आईपीएल सीज़न कुछ खास यादगार नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी पर कई टीम झोली भरकर पैसा खर्च करने को तैयार नज़र आ सकती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन फ्रेंचाइज़ी के नाम जो बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की दौड़ में सबस आगे नज़र आ सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore)
आईपीएल की सबसे पंसदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) इस साल बहुत बड़े बदलाव के साथ नज़र आने वाली है, दरअसल आईपीएल 15 के सीज़न में ना ही विराट कोहली इस टीम की कप्तानी करेंगे और ना ही टीम के स्टार बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ऐसे में अब टीम को एक मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी की जरूरत हैं, जो कि टीम के लिए बीच के ओवरों में आकर महत्वपूर्ण पारी खेल सके। आरसीबी के लिए शाकिब की गेंदबाज़ी सोने पर सुहागा साबित हो सकती है क्योंकि इस टीम को हमेशा से ही गेंदबाज़ी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यहीं वज़ह है कि बैंगलौर की टीम इस बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन में पैसों का बारिश करती नज़र आ सकती है।